आज मैं आपको उन platforms में से एक में अपना Blog कैसे बनाये बताने वाला हूँ. शुरुआत हम Google के विश्वसनीय platform BLOGGER के बारे में जानेंगे . सारे blogging platforms में से यह सबसे आसान और पुराना है. मैं अपने blog के लिए इसी platform का उपयोग करता हूँ. नए Bloggers के लिए तो यह बहुत ही आसान हैं और ज्यादा कुछ technical ज्ञान की ज़रूरत भी नहीं है.
चलिए कुछ नुक्सान और फायदे देख लेते हैं Blogger Platform के.
Blogger Platform के फायदे :
1. यह free हैं.
2. उपयोग में आसान हैं.
3. Monitize कर सकते हैं.
Blogger Platform के नुक्सान :
1. Blog के सजाने वाले themes कम हैं .
2. Blogger आपके blog का मालिक हैं इसलिए Google आपको न बताकर भी blog को block कर सकता हैं.
3. Pluggins उपलब्ध नहीं हैं जो दूसरे बढे blogging platforms में उपलब्ध हैं.
चलिए अब हम मुद्दे की बात पर आते हैं कि Bloggers Blog कैसे बनाये या खोले. नीचे दिए गए steps को follow करे और अपना blog बनाये.
CREATING A BLOGGER BLOG
Blogger एक google द्वारा दिया गया platform हैं अतः आप अपने Google account से Blogger पर Blog बना सकते हैं या फिर कह सकते हैं कि Blogger में Blog बनाने के लिए आपके पास Google Account होना ज़रूरी हैं. इसलिए Blog बनाने से पहले आप अपना एक Google Account खोल ले या Gmail पर अपना एक Email बना ले .
STEP 1
आप अपने Web Browser की मदद से www.blogger.com वेबसाइट को खोले . आप चाहे तो Google Search में जाकर "blogger" search कर सकते हैं. Blogger website बहुत हद तक आपके Gmail Website की तरह दिखता हैं. जब website खुल जाए उसमे आप अपने gmail id और password देकर Sign In करें
STEP 2


अंत में "Create blog !" के बटन पर click करिए और आपका Blog तैयार हो जाएगा . आपका Blogger Dashboard कुछ नीचे दिए गए चित्र

STEP 4

AGAR AP APNA BLOG BANANA CHAHATE HO TO HAMARA SAPARK KARE WHATSAPP PE
1 PAKAEG 500 RS ONLY DESIGN AND TEMPLET 2 PAKAGE 1500 DESIGN ,TEMPLET AND ADSENSE 20 % COMMISSION 3 PAKEGE 2000 DESIGN,TEMPLET,ADSENE AND SPONCER 20 % COMMISSION CONTACT AS WHATSAPP 7567974391 SEND MSG TO CREAT BLOGGER
अपना email id और password देकर log in करने के बाद आप अपने Blogger Dashboard पर पहुच जायेंगे . इसी जगह पर आप अपने सारे Blogs देख पायेंगे जब आपके बहुत सारे Blogs होंगे. फिलहाल हम मान लेते हैं की आपका कोई और blog नहीं हैं.

यहाँ पर आपको New Blog का बटन दिखेगा उस पर click करिए . जैसे ही आप click करेंगे एक pop-up window खुलेगा
STEP 3
इस pop-up window में अब आपको अपने Blog के details देने पड़ेंगे . सबसे ऊपर आप देखेंगे Title .
Title वह जगह हैं जहां पर आप अपने Blog का नाम लिखते हैं. जैसे इस blog पर लिखा हैं
www.हिंदी दोस्त.com
उदहारण के लिए मैंने "HindiDost Demo Blog" लिखा हैं. उसके बाद दूसरा जगह है Address .
Address वह जगह हैं जहाँ पर आप अपने Blog का website address लिखते हैं. जैसे इस blog का address हैं
चलिए उदहारण के लिए हम पहले hindidost.blogspot.com दे कर देखते हैं . पर यह ID पहले ही उपयोग कर चुके हैं इसलिए आप इस id का उपयोग नहीं कर पायेंगे . इसी तरह आप को भी कई id देखने पड़ेंगे. अगर blog id उपलब्ध नही होगा तो "Sorry, this blog address is not available." का message दिख जायेगा .

चलिए अब दूसरा Address देते हैं. उदहारण के लिए "hindidostdemo.blogspot.com" डालते हैं. यह id उपलब्ध है इस लिए "This blog address is available." का message दिख जाएगा .उसके बाद नीचे Template select करिए . आप चाहे तो उस पर नहीं भी जा सकते हैं .


STEP 4
अब आप Blog Posting शुरू कर सकते हैं. पर उससे पहले आप अपने blog को "View blog" के बटन पर click करके देख सकते हैं.

ऊपर दिए गए steps से बनाया गया blog कुछ इस तरह का दिखता है.
इस तरह से आप अपना पहला Blogger Blog बना सकते हैं. आप देख सकते हैं की हमने अभी कोई Blog Post नहीं किया हैं. अर्थार्त सिर्फ blog बना हैं और उसमे कुछ लिखा नहीं हैं.
अगली बार हम सीखेंगे कि Blogger पर Blog Post कैसे करते हैं.
अगर आपको मेरा यह post पसंद आया तो नीचे comments ज़रूरी दे और दुसरो के साथ share ज़रूर करे .
धन्यवाद
0 comments:
Post a Comment