Hello Friends मैं पिछले 8 महीनों से Blogging करा रहा हूँ. और जैसा की Effective Blogging का मतलब Smart Blogging होता है. ठीक उसी तरह जैसे की हम इसके द्वारा अपने Pocket के लिए Good Income Generate या Good Earning कर सकतें है.
Friends बैसे तो Internet में बहुत से ऐसे तरीके है जिनके द्वारा Google Adsense Earning Increase की जा सकती है. लेकिन वे ज्यादा प्रभावी नही होती, इसलिए आज हम www.technicalbrothers.in में आपको एक अन्य तरीका बता रहे है जिसके द्वारा आप अपने Google Adsense Earning Increase कर सकतें है.

GOOGLE ADSENSE EARNING INCREASE कैसे करें IN HINDI 

Friends कम CTR (Click Through Rate) और Poor CPC (Click Per Cost) ये दो चीजें हमारे सिरदर्द का कारण बनती है |
So Friends क्या आप जानते है? 
  • हमें इनके साथ कैसे समझौता करना चाहिए ?
  • और कैसे आप अपनी CTR और CPC Increase कर सकतें है ताकि हमारा Adsense Revenue Increase हो सके?
यह एक ऐसा Question है जो की हमारे द्वारा किये गए Blogging प्रयासों को गहरा दर्द देता है.

Friends आज मैं एक Doctor की तरह महसूस कर रहा हूँ जो की एक Tasty Capsule ले रहा है इस गहरे दर्द से आराम पाने के लिए |
तो क्या आप जानते है की मैं आपको क्या बताने जा रहा हूँ? यदि हाँ, तो आगे पढ़ें.

HOW TO INCREASE GOOGLE ADSENSE EARNING IN HINDI – KILLER TIPS

so friends क्या आप तैयार है
तो आइये जानते है कुछ Fool Strategies के बारें में जिसके द्वारा आप Google Adsense Ads से ज्यादा Earning कर सकतें है.
Capsule #1. Guest Blogging
क्या आप जानते है की Guest Blogging आपकी Google Adsense Earning को Increase करने में किस तरह से मदद कर सकती है? नही………..
तब Seriously आपको इन तरीकों को एक बार जरूर Try करना चाहिए. बैसे मैं जानता हूँ की यह आप सभी को जरूर पसंद आयेंगे |
How Guest Blogging is Effective For More Adsense Earning? In Hindi
Guest Blogging ज्यादा Earning मैं कैसे प्रभावी होती है?
I know आप इस बारे में सोच रहे है. Right? Really आपके पास हमेशा कुछ नए Questions तैयार होतें है. लेकिन मेरे पास भी आपके Questions के Answer देने के लिए कुछ Cool Answer है.
Friends जब हम किसी High Traffic Blog के लिए guest post करते है, तब हमारी post उस blog में publish होती है और इस तरीके से हम हमारी post को एक प्रकार से promote कर सकतें है ताकि हमारे blog पर ज्यादा से ज्यादा Audience (Visitors) आ सकें.
Friends इस तरह से आपके blog को traffic के साथ साथ नए visitors or readers भी मिलतें है साथ ही साथ इस तरह से उनके द्वारा हमारे advertisements (Ads) पर click करने की संभावना भी बढ़ जाती है.
साथ ही अगर आप किसी English Blog के लिए guest post लिख रहें है तब आपके लिए यह और भी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि इस तरह से आपके blog पर UK, और US के ढेर सारे visitors भी आयेंगे So इस तरह से इनमे से कई visitors हमारे ads पर click करेंगे जिससे उनके द्वारा हमारे Ads पर Click करने पर हमें High CPC प्राप्त होगी.


I think अब आप यह समझ गए होंगे की Guest Blogging कैसे एक Super Capsule है जो की हमें Low Adsense Earnings से आराम दिला सकती है |
Top Excellent Tips Adsense Earning Increase करने के लिए In Hindi
Capsule #2. Keywords Selection with A Little Trick
जैसा की हम सब जानते है की High Paying Keywords का चुनाव हमें success दिला सकती है. लेकिन Friends इन्तेजार करें. रुकें 3 minute सोचें………..No ( actually में मजाक कर रहा था दरअसल आपको एक दिन तक सोचना चाहिए) यह इसलिए क्योंकि तब आप यह जान पायेंगे की आपके Competitors भी High Paying Keywords Target कर रहें है |
So Friends 
  • सोचें की आप अपने प्रतिस्पर्धियों को कैसे हरा सकतें है?·       
  • और कैसे आप उन Keywords पर High Ranking प्राप्त कर सकतें है ताकि आपके ads पर ज्यादा से ज्यादा clicks हो सके? 
मैं जानता हूँ की आपके पास कोई answer नही है. but यदि आपके पास answer है. तब मैं आपका अभिवादन करता हूँ.
लेकिन यदि आप सच में इस question का answer पाना चाहतें है तब में आपको यहाँ एक छोटी सी trick बता रहा हूँ.
यदि आपको High Ranking प्राप्त नही हो रही है तब आपको Low Competitive Keywords का चुनाव करना चाहिए ताकि आपके high ranking पर आने की संभावना बढ़ सके. इन keywords को target करें और कुछ quality backlinks का निर्माण करें. तब आप low competitive keywords के द्वारा search results में आसानी से high rank प्राप्त कर पायेंगे |

अब, हम कुछ Tricks को Action में लातें है. Friends कुछ ऐसे High Paying Keywords का चुनाव करें जो की आपके Content से मिलते हो, और उन Keywords को अपने Article के किसी भी Paragraph में Put करें, या जोड़ें. और Google Ads को Directly इस Paragraph के पास लगायें |
Increase google adsense earnings In Hindi
Increase google adsense earnings In Hindi
इस तरह से आप अपने Keywords से Match करता हुआ High Paying  Adsense Advertisement पा सकेंगे.
मैंने इसे Check करके देखा की यह सच में कार्य करता है या नही, और मैं इसके परिणाम को देखकर Shocked रह गया. सच मैं यह आपके लिए भी बहुत ही helpful साबित हो सकता है |
आप नीचे इस advertisement के screenshot को देख सकतें है जो की paragraph के पास लगाया गया है और यह पूरी तरह keyword से match हो रहा है.
Like Attorneys & Law Firms
जैसे की Attorneys & Law Firms एक High paying CPC keyword है जिसका use करके आप अपनी post में high paying cpc keywords को target कर सकतें है. actually i know की यह एक english keyword है और इन्हें target कर पाना काफी मुश्किल है लेकिन फिर भी आप इस तरह से अन्य keywords को अपनी posts में target कर सकतें है.


आप सब इस Fact के बारें में क्या कहेंगे? कृपया अपने विचार comment के माध्यम से जरूर शेयर करें और, ध्यान दें की यहाँ PolishMyWriting मेरा Main Keywords नही है. यह बस एक demo है जो की मैंने आपको यह समझाने के लिए दिखाया था की Ad, Content से किस तरह से Match हो रहा है | friends इस तरह से आप अपनी posts में high paying keywords use कर सकतें है और अपनी adsense earning बढ़ा सकतें है

So Friends ऊपर हमने आपको कुछ simply fool strategies के बारें में बताया जिनके द्वारा आप अपने Google Adsense की Earning को Increase कर सकतें है. बैसे इसके अलावा भी ऐसी कई methods है जो की Workable है लेकिन Friends यह एक बेहतरीन Method है जिसके द्वारा आप अपनी Google Adsense Earning Increase कर सकतें है |

0 comments:

Post a Comment

 
designer © 2013. All Rights Reserved. Powered by Blogger
Top