Adsense से $100 Per Day कमाने के लिए आपको कितने Traffic की आवश्यकता होगी |
Hello Friends हर Website या Blog Owner अपनी वेबसाइट को एक बड़े Milestone तक ले जाना चाहते है. और जब मैं लोगों को Adsense के बारें में बात करते हुए सुनता हूँ. तब मैं देखता हूँ की वह बहुत से Discussion जैसे की Profit. Costs Per Click, और ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के बारे में बातें करते है. लेकिन मैंने कभी उन्हें Traffic के बारें में Discussion करते हुए नही सुना. Adsense Se 100$ Pratidin Kaise kamaaya jaa sakta hai.
How much Traffic You Need To Earn $100/ Day With Adsense In Hindi
Friends मैं हर रोज कई Forums मैं देखता हूँ जहाँ ज्यादातर लोग यह जानना चाहतें है की वे Adsense के साथ $100/दिन कैसे कमा सकतें है.
So हम Friends आज के इस दिन का अंत हम Traffic के बारें में कुछ जाननें से ही करते है. बैसे तो ऐसे कई Factors है जो की Site की Overall Income को Affact करते है, किन्तु यह Income मुख्यतः Traffic पर निर्भर करती है.
जरूर पढ़ें -:
So How Much Traffic do you Really Need to Get $100/Day With Adsense In Hindi?
So Friends अगर हम कम से कम 150,000 Visitors/Month के Traffic की बात करें तो क्या यह $100 प्रतिदिन के बराबर हो सकता है? बिलकुल नही. यह बहुत कम है, और यह कहा जा सकता है की इसके लिए हमें और Traffic की जरूरत होगी | बैसे यहाँ बहुत से Factors है जो की हर किसी के लिए अलग अलग Role Play करते है. मतलब यह Equally नही है की कितने Vistors/Month में हम $100 प्रतिदिन कमा सकतें है.
तो आप इसे कैसे Calculate करेंगे?
Friends किसी भी वेबसाइट की Adsense Income को Calculate करने का सबसे आसान Factor है RPM.
How much Traffic I Need To Get $100/Day With Adsense?
RPM क्या है.
साधारणतया यह एक Calculation है की आप प्रत्येक 1000 Visitors से कितने पैसे बनाते है. यह Calculation पूरी तरह से आपके Website के Traffic पर आधारित है, CTR (Click-Through-rate), और CPC (Cost per Click). बैसे मैंने ज्यादातर Avarage RPM जो की मैं अपने Adsense के अनुभव से बता रहा हूँ की यह $5 से $10 तक होता जो की High CPC के साथ $100 तक हो सकता है.
यदि आप अपने RPM को जानने में सक्षम है तो आप अपनी Estimate Earning का अपने High Traffic के आधार पर पता लगा सकतें है.
तो यदि आप अपनी वेबसाइट से Average $10 RPM कमा रहें है तब यह प्रत्येक 1000 Visitors से लगभग $10 कमाने जितना होगा |
तो इससे आप आसानी से Calculate कर सकतें है की यदि आपका Traffic बढकर 100,000 Visitors हर महीने हो जाता है तब आप आसानी से $1000 प्रति महीने कमा सकतें है. और यदि आप इससे बढ़कर 1,000,000 तक पहुँच जाते है तब आप आसानी से $10,000 प्रति महीने तक कमा सकतें है. लेकिन यह पूरी तरह से सही नही है, किन्तु यह एक अच्छा Calculation है.
तो Friends आपको $100 प्रति दिन के लिए कितने Traffic की आवश्यकता होगी.
यदि हम अंकों का प्रयोग करें तो इसका Average निकालना संभव है. उदाहरण के लिए हम $1 CPC और एक 5% CTR लेतें है. तो अब इस Figure से आपको $100 प्रतिदिन कमाने के लिए कितने Traffic की आवश्यकता होगी |
तो सबसे पहले हमें Figure की आवश्यकता है की कितने Click में $100 हो सकतें है.
सीधी सी बात है हमने $1 CPC लिया है तब
100 / 1 = 100 Clicks
यदि हम 100 Click में 5% CTR लेते हैं तब Total Traffic जो हमें चाहिए वह होगा.
100 / 0.5 = 2,000
अब यदि हम अगर 5000 Visitors प्रतिदिन के हिसाब से जोड़ें तब
2,000 x 30 = 60,000
So Friends इससे पता चलता है की 150,000 Visitors हर महीने के द्वारा $100 प्रतिदिन कमाए जा सकतें है जो की बिलकुल सही तो नही है लेकिन यह एक Ideal Matric Figure है और $1+ को Maintain करना इतना आसान भी नही है. और CPC इसमें महतवपूर्ण है साथ ही या भी की इस Figure तक पहुँचने के लिए आपको कितने Traffic की जरूरत पड़ेगी |
कुछ Blog 10% से ज्यादा CTR प्राप्त करती है जबकि अन्य को 2% भी मिलता है वही अन्य Websites मैं यह कभी भी $0.30 से ज्यादा Higher नही होते.
तो क्या आप Guess कर सकतें है की ऊपर दिए गए उदाहरण में RPM क्या है.
यदि आपका उत्तर $50 है, तब आप बिलकुल सहीं है. याद रखें, RPM आपके Website में 1000 Visits होने पर आप कितना पैसा कमातें है यह बताता है. यदि आप 1000 Visit तक पहुँच गए है और इसे $1 CPC और 5% CTR के साथ Calculate करते है ( मतलब मान लेतें है की 1000 लोगों में से 50 लोगों ने क्लिक किया तब ), जो की 50 Clicks (1000 का 5%) तब $1 प्रति Click की कमाई होगी |
So Friends इस तरह से आप समझ सकतें है की आपकों Adsense से $100 प्रतिदिन कमाने के लिए लगभग 150,000 प्रतिमहीने के Traffic की आवश्यकता होगी |
यह Post आपको कैसी लगी Comment के माध्यम से जरूर बताएं |
0 comments:
Post a Comment